Main Slideराष्ट्रीय

बागेश्वर धाम परिसर में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत 8 घायल

छतरपुर।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि, सुबह की आरती के बाद अचानक क्षेत्र में हुई तेज बारिश के दौरान टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठे हो गए थे। इसी दौरान अचानक टेंट का एक हिस्सा ढह गया, जिससे ये दुखद घटना घटी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

एक श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के चौरी सिकन्दरपुर, जिला बस्ती के रहने वाले हैं। राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौत हुई है। परिवार के 6 लोग बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान टेंट गिरा। लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close