राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार के अचानक राजभवन पहुंचने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. राजभवन में हो रही इस मुलाकात में प्रशासनिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात होने की बात कही जा रही है. खासकर उच्च शिक्षा को लेकर दोनों के बीच बातचीत होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह 11:30 बजे अचानक राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन जा पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार के राजभवन पहुंचने की खबर जैसे ही फैली सियासत में हलचल तेज हो गई और लोग अपने अपने हिसाब से सीएम के राजभवन पहुंचने का मतलब निकालने लगे. जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच यह मुलाकात एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात है, जिसमें प्रशासनिक मसलों पर राजभवन से सहमति के बाद फैसले लिये जायेंगे.
बताया जा रहा है कि राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल के बीच उच्च शिक्षा के मसले पर अहम बातचीत हुई है. माना जा रहा है कि राजनीतिक मुद्दे के साथ-साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल से मुलाकात हो रही है. मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने के बाद हलचल जरूर तेज हो गई है.