Main Slideखेल

IND VS ENG : पहले दिन भारत ने पांच विकेट पर बनाए 310 रन, कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक

नई दिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार कर दिया है. दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. यशस्वी जायसवाल शानदार 86 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल ने शतक जड़ डाला. उन्होंने अपने करियर का 7वां टेस्ट शतक जड़ा. भारत ने पहले दिन के खेल में पहली पारी में 310 रन बनाए.

भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल में कुल 310 रन बनाए. शुभमन गिल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 2, करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत 25 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. वह और शुभमन गिल दूसरे दिन खेल की शुरुआत करेंगे.

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ दिया है. उन्होंने 199 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. अपनी पारी में गिल ने 11 चौके मारे. भारत 310 रन से अधिक का स्कोर खड़ा कर चुका है और टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वे इस स्कोर को 400 के पार लेकर जाए.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close