Main Slideप्रदेश

कपड़ा उद्योग को मिलेगी नई गति, धार जिले में पीएम मित्र पार्क का काम हुआ शुरू

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री मित्र पार्क के प्रथम चरण में अधोसंरचना विकास की प्रक्रिया आरंभ होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का हृदय से आभार माना है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा धार की 2158 एकड़ भूमि पर लगभग 2050 करोड़ की लागत से विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क के लिए हाल ही में 773 करोड़ रुपए लागत के टेंडर जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल मध्यप्रदेश में कपड़ा उद्योग (टेक्सटाइल सेक्टर) को नई गति प्रदान करेगी। मध्यप्रदेश लगातार विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई पीएम मित्र पार्क की सौगात निश्चित रूप से प्रदेश के विकास और कपड़ा उद्योग में नए युग का शुभारंभ करेगी।

दरअसल पीएम मित्र पार्क का निर्माण धार जिले में 2158 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। कुल 2025 करोड़ की लागत से इस पार्क को विकसित किया जा रहा है। इस पार्क के बन जाने से प्रदेश के कपड़ा उद्योग को एक नई गति मिल जाएगी। साथ ही प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। पीएम मित्र पार्क की यह पहल मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में भी मदद करेगा।

केंद्र सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 स्थानों को अंतिम रूप से चयनित किया था जिनमें तमिलनाडु (विरुधुनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुरगी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) शामिल हैं। ये पार्क कपड़ा उद्योग को नई गति प्रदान करेंगे। यहां कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग से लेकर वस्त्र निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया शामिल होगी। यह 5 एफ विजन – “फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन, और फैशन से फॉरेन” के दृष्टिकोण पर आधारित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close