Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड के टिहरी में ट्रक पलटने से तीन कांवड़ियों की मौत, 18 घायल

गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में कांवड़ भंडारे का सामान ले जा रहा एक ट्रक फकोट के पास तच्छला मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 18 कांवड़िएं गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक उलटा हो गया। इसकी वजह से ट्रक के कई भागों में फंसे हुए लोगों को निकालने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ट्रक पलटने से श्रद्धालुओं के शरीर खून में लथपथ हो गए, वहीं 4 वर्षीय मासूम नकुल को खरोंच तक नहीं आई और ट्रक के मलबे से जब नकुल को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया तो आंखें नम हो गईं और इसे ‘ईश्वरीय चमत्कार’ कहा जाने लगा। हादसे में जान गंवाने और घायल होने वाले सभी श्रद्धालु दिल्ली व हरियाणा से कांवड़ भंडारे की सेवा में भाग लेने हरिद्वार जा रहे थे। सेवा की भावना लिए भक्त जिस ट्रक में सवार थे, वह तच्छला मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। कई यात्री ट्रक के नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही नरेन्द्रनगर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण राहत-बचाव में जुट गए। घायलों को फकोट अस्पताल और गंभीर को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। हादसे में मरने वालों में तीन कावड़ियों की पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है। चार घायलों को एम्स ऋषिकेश और शेष को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताया है। सीएम धामी ने ए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close