पैसे ना होने के कारण बुजुर्ग दंपत्ति को अपने खेत में बनना पड़ा बैल, वीडियो देख लोगों की आंखों में आए आंसू

लातूर। इसी भारत में जहां लोग घूमने – मौज मस्ती के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते है। वहीं एक तरफ लोगों के पास इतना भी पैसा भी नहीं है कि वो अपना गुजारा कर सकें। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों के आँखों में आंसू आ गए। हम बात कर रहे महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग दंपत्ति की जिनके पास इतना पैसा भी नहीं था कि वो अपने खेत की जुताई कर सकें। पैसा ना होने कारण पति-पत्नी को बैल बनकर अपने खेतों में उतरना पड़ा। जिस जिसने इस वीडियो को देखा उसका दिल पसीज गया।
क्या है मामला ?
यह मामला लातूर जिले के अहमदपुर के किसान दंपत्ति का है जिनके पास अपने खेत में बुवाई करवाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। गरीबी की हालत ऐसी कि वह ट्रैक्टर तो छोड़िए बैल का इंतजाम भी नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से मजबूरी में उन्हें इतना कठिन परिश्रम करना पड़ा रहा है।
बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि पिछले साल उन्हें खेती में बहुत नुकसान हुआ था. सूखा पड़ने और बेमौसम बारिश की वजह से उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ था. इसी वजह से उनकी जमापूंची खत्म हो गई. पिछले 1 साल से वह दोनों बेहद कठिन हालातों में जीवन-यापन कर रहे हैं।