Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव आज करेंगे गौपालकों से संवाद, पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल भी रहेंगे मौजूद

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के गौपालकों और गौ-शाला संचालकों से 20 जून शुक्रमवार को मुख्यमंत्री निवास पर संवाद करेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेश की गौ-शालाओं को लगभग 90 करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी अंतरित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय और अशासकीय गौ-शाला प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी उमाकांत उमराव ने जानकारी दी कि अब प्रदेश में पंजीकृत गौ-शालाओं को 20 रुपये की बजाय 40 रुपये प्रति गौवंश प्रति दिन के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी। अप्रैल और मई 2025 की इस बढ़ी हुई सहायता राशि की पहली किश्त के रूप में 90 करोड़ रुपये सम्मेलन के दौरान वितरित किए जाएंगे।

सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ-सेवा सम्मान योजना के तहत गौसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए और सांत्वना पुरस्कार 50 हजार (प्रत्येक) को दिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार द्वारा कामधेनु योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 25 से 200 दुधारू पशुओं के लिए डेयरी खोलने की योजनाएं स्वीकृत की जा रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सम्मेलन में इस योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे। कार्यक्रम के दौरान नवीन गौ-शालाओं को पंजीयन प्रमाणपत्र, साथ ही गौ-संवर्धन बोर्ड एवं दयोदय महासंघ के सहयोग से हितग्राहियों को ट्रैक्टर व ट्रॉली भी वितरित की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close