Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

साइकिल चुनाव चिन्ह मिलने को लेकर अखिलेश गुट आश्वस्त

akhilesh-cycle

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का अखिलेश गुट साइकिल चुनाव चिन्ह मिलने को लेकर आश्वस्त है। एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री के वकील सुमन राघव ने कहा, “मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के समक्ष हमारे अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने हमारा पक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने चुनाव पैनल को सूचित किया है कि पार्टी के अधिकांश सांसद और विधायक अखिलेश के साथ हैं, इसलिए साइकिल चुनाव चिन्ह हमलोगों को मिलना चाहिए।”
राघव ने कहा, “हम आश्वस्त हैं कि निर्णय हमारे पक्ष में होगा।” सुनवाई के लिए हालांकि मुख्यमंत्री यहां नहीं आए थे, लेकिन उनके सिपहसलार रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा और नीरज शेखर उपस्थित थे। उम्मीद है कि बाद में शुक्रवार को जैदी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव गुट का पक्ष सुनेंगे।
मुलायम के साथ उनके भाई शिवपाल यादव, आशु मलिक और संजय सेठ थे। राघव के अनुसार, चुनाव चिन्ह पर जैदी संभवत: शुक्रवार शाम को फैसला करेंगे। चुनव चिन्ह विवाद पर चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को बातचीत के लिए बुलाया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close