Main Slideप्रदेश

सीएम विष्णु देव साय अचानक पहुंचे गांव,1 करोड़ रुपये की दी सौगात,चौपाल लगाकर किया जनसंवाद

रायपुर। सुशासन तिहार के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक स्थित ग्राम बासिंग में बीएसएफ कैम्प परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने चौपाल लगाकर जनसंवाद किया। नीम वृक्ष की छांव में खाट पर बैठकर मुख्यमंत्री ने न केवल ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, बल्कि मौके पर ही एक करोड़ रुपये से अधिक की सौगातों की घोषणा की। सीएम की घोषणा से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की।

चौपाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 8 अप्रैल से पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार के अंतर्गत जनसंवाद और योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए वे स्वयं क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक साफा और कलगी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

समर कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों ने स्वहस्तनिर्मित गुलदस्ते भेंट किए। मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और हॉफ मैराथन विजेता छात्र को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना की समीक्षा की और कहा कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित नहीं रहेगी। ग्रामवासी महेश्वरी दुग्गा और मनकाय ने योजना के लाभ के बारे में सीएम को जानकारी देते हुए सीएम को धन्यवाद दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close