Main Slideराष्ट्रीय

पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब से ही होगा : केजरीवाल

arvind-kejriwal-650_650x488_41432871890

पटियाला | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि पंजाब का मुख्यमंत्री इसी राज्य से होगा। केजरीवाल ने यहां एक रैली में कहा, “मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। दिल्ली की जनता ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और मैं पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।”
आप नेता ने कहा, “पंजाब का मुख्यमंत्री और कहीं से नहीं, पंजाब से ही हो सकता है।” उन्होंने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन मैं ये सभी वादे कर रहा हूं और इन्हें पूरा कराना मेरी जिम्मेदारी है।”
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पंजाब की जनता से कहा था कि वे ‘यह सोचकर वोट दें कि वे केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना रहे हैं।’ आप ने बाद में कहा कि सिसोदिया के बयान को गलत समझा गया। पार्टी के जीतने की स्थिति में केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close