Main Slideशिक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, 54 लाख छात्र देंगे परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, महाकुंभ की भीड़ के चलते प्रयागराज में परीक्षा का आयोजन नहीं हो रहा है। प्रयागराज जिले में नौ मार्च को यह परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों पर फूल बरसाकर छात्रों का स्वागत किया गया।

सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी। पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में देपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

54 लाख छात्र देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र शामिल होने के पात्र हैं। बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close