मणिपुर में कलेक्टर की हत्या का प्रयास
इंफाल | मणिपुर में सोमवार रात तामेंगलोंग जिले के कलेक्टर की हत्या का प्रयास किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बचे। पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने ईंट की दीवार के पीछे से कलेक्टर पर पेट्रोल बम फेंके। कलेक्टर एम. लुईखाम के आवास पर मौजूद गार्ड ने हमलावरों को पीछे हटाने के लिए हवा में कई चक्र गोलियां चलाईं। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह उग्रवादी हमला था या नहीं, क्योंकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “कम से कम नौ पेट्रोल बम फेंके गए। हमने कुछ ऐसे बम भी बरामद किए जो फट नहीं पाए। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। जांच जारी है।”
अधिकारी ने कहा, “इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि हमलावर उग्रवादी थे या वे स्थानीय युवक जो कार्यालयों में धरना दे रहे हैं।”
कलेक्टर के आवास की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। इसके अलावा, लुईखाम के मार्गरक्षण में चलने वाले सशस्त्र कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कहा कि हाल में दो ट्रकों पर सशस्त्र हमलों के बाद वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। उस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया था।
तामेंगलोंग भारत के सबसे गरीब जिलों में से एक है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर स्थित है। बीते एक नवंबर से यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) ने राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी लगा रखी है। इसके अलावा, यूएनसी कार्यकर्ता सरकारी कार्यालयों पर धरना दे रहे हैं।