खेल

जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर बने कोहली

virat-kohli-mumbai-in-gionee-brand-ambassador_ca273808-d673-11e6-bfdf-9650955a20b7

नई दिल्ली | स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। कंपनी ने साथ ही बताया है कि उसके भारत में अब 1.2 करोड़ ग्राहक हो गए हैं। कोहली आने वाले दिनों में जियोनी के लिए प्रचार करते हुए दिखेंगे। कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी जियोनी से जुड़ी हुई हैं।
भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, “भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का हमारा मकसद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।” उन्होंने कहा कि भारत में जियोनी की दो ही निर्माण इकाईयां हैं, बावजूद इसके कंपनी की कोशिश अपने व्यापार को 2.5 गुना बढ़ाने की है।
जियोनी इस साल पूरे देश में 500 ब्रांड स्टोर बनाएगी और साथ ही खुदरा बाजार में अपने प्रतिनिधियों की संख्या दोगुना कर 20,000 तक पहुंचाएगी।
कोहली ने जियोनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर कहा, “जियोनी एक ऐसा ब्रांड बनकर आया है जिसमें जुनून, दृढ़संकल्प है तथा जिसका ध्यान कुछ नया करने पर केंद्रित है और जो समाज को दिल से कुछ वापस देना चाहता है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close