Main Slideराष्ट्रीय
नोटबंदी के खिलाफ ममता का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का ऐलान
कोलकाता | नोटबंदी को एक शर्मनाक ‘फ्लॉप शो’ बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की, जो मंगलवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा, “मोदी बाबू के शर्मनाक फ्लॉप शो नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही है।”
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, किशनगंज (बिहार), भुवनेश्वर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, झारखंड, दिल्ली और मणिपुर में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को धरना दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी मांग की कि गत 8 नवम्बर के बाद बैंकों से नकद राशि की निकासी पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया जाए। ममता ने कहा, “प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। नोटबंदी के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।”