Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में ढाका हमले का मास्टरमाइंड ढेर

dhaka-hostage-new

ढाका | बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशान कैफे हमले का मास्टरमाइंड नुरूल इस्लाम मरजान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। ढाका के मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने बताया कि मुठभेड़ तड़के लगभग तीन बजे ढाका के मोहम्मदपुर में हुई। पुलिस ने बताया कि मरजान जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का सदस्थ था। इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी मारा गया है।
जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के नेता मरजान तथा हुसैन उर्फ राहुल की पहचान की पुष्टि करते हुए कि पुलिस ने कहा कि मरजान को ढाका के गुलशान इलाके में होले आर्टिसन कैफे के हमले का सरगना करार दिया गया था।
गौरतलब है कि एक जुलाई 2016 को ढाका के गुलशान में होली आर्टिजन बेकरी में पांच बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर लोगों को बंधक बना लिया था। इस घटना में 29 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर विदेशी थे। मृतकों में भारत की 19 वर्षीय तारिषी जैन भी थी। पुलिस ने 10 सितंबर, 2016 को अजीमपुर से तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें नियो जेएमबी के नेता मरजान की पत्नी आफरीन उर्फ प्रियोती भी शामिल थी।
आतंकवाद निरोधी अधिकारी मोहिबुल इस्लाम ने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर उनकी एक इकाई ने गुरुवार रात मोहम्मदपुर बेरीबांध इलाके में एक नाका लगाया। उन्होंने कहा, “सुबह तीन बजे के आसपास वे (मरजान तथा हुसैन) नाके के इलाके में आए। पुलिस से आमना-सामना होने पर उन्होंने हथगोले फेंके और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दोनों घायल हो गए।”
मोहिबुल ने कहा, “उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।” ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक बच्चू मियां ने कहा कि सुबह 3.40 बजे के आसपास मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन की गाड़ी से गोली लगने से घायल दो लोगों को डीएमसीएच लाया गया था।  उन्होंने कहा, “उनमें से एक की उम्र 28 साल, जबकि दूसरे की 32 साल के आसपास थी। उनके सिर तथा छाती में गोलियां लगी थीं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close