व्यापार

टेक्सटाइल मेले में भारत दूसरा सबसे बड़ा भागीदार 

e0a4b9e0a58be0a4ae-e0a49fe0a587e0a495e0a58de0a4b8e0a49fe0a4bee0a487e0a4b2-e0a4aee0a587e0a4b2e0a587-e0a4aee0a587e0a482-e0a4ade0a4be

मुंबई | जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में 10 से 13 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े होम, टेक्सटाइल और फर्निशिंग मेले में भारत दूसरा सबसे बड़ा भागीदार है। यह मेला इस क्षेत्र का साल का सबसे पहला मेला है जो साल भर समूचे कारोबार का चलन तय करता है। इसमें इंटीरियर टेक्सटाइल, होम फर्निशिंग्स, हाउसहोल्ड टेक्सटाइल्स और इससे जुड़ी सेवाओं के नए चलन और नवाचार का प्रदर्शन किया जाएगा।
भारत की इस क्षेत्र से जु़ड़ी सभी प्रमुख कंपनियां मेले में भाग ले रही हैं, जिसमें एल्पस इंडस्ट्रीज, डीडेकोर, इंडो काउंट, के. जी. डेनिम, ट्राइडेंट और वेस्पन समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।  इसके साथ ही भारत की तरफ से इंटीरियर लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2016 की विजेता रिद्धी जैन भी इसमें अपने कलेक्शन ‘री-वाई मीडियम’ का प्रदर्शन करेंगी, जोकि होम टेक्सटाइल का कलेक्शन है और इसके पीछे का विचार रिसाइकलिंग है।
इस मेले में भारत की प्रमुख सरकारी संस्थाएं भी भाग लेंगी, जिनमें कॉटन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (टेक्सप्रोसिल), हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (एचईपीसी), पॉवरलूम डेवलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (पीडीईएक्ससीआईएल) और एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) शामिल है। इनके अलावा देश के 380 से अधिक उत्पादन-निर्यातक भी भाग लेंगे। चीन के बाद भारत इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में शामिल होने वाला दूसरा सबसे बड़ा भागीदार है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close