प्रदेश

नीतीश ने प्रकाशोत्सव के मद्देनजर किया हवाई सर्वेक्षण

2016_8largeimg213_aug_2016_180755163

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमाार गुरु गोविन्द सिंह के 350 वें प्रकाश पर्व पर राजधानी पटना में किए गए इंतजामों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रकाश पर्व पर गांधी मैदान से तख्त श्री हरमंदिर साहिब के लिए निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री श्रद्घालुओं के ठहरने के लिए बनाए गए गांधी मैदान टेंट सिटी, पटना बाईपास स्थित टेंट सिटी, कंगन घाट में बनाई गई टेंट सिटी को देखा।
इसके बाद मुख्यमंत्री तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा और गुरु का बाग सहित पटना में विभिन्न स्थानों पर बने गुरुद्वारों के साथ गंगा घाटों को भी देखा।
हवाई सर्वेक्षण के पश्चात पटना हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हवाई सर्वेक्षण में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर और मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
उल्लेखनीय है कि प्रकाशोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को पटना पहुंचेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close