Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

मंदिर की खुदाई में निकली 1857 की ईंटें

ht_kas4bzp03-03-01-2017-1483448451_storyimage-1

उत्तराखंड। प्राचीन वनखंडी मंदिर में खुदाई के समय पुरानी ईंटें मिली हैं जो कई सालों की बताई जा रही है। ग्राम बरहैनी के उपप्रधान हरीश कांडपाल ने बताया कि प्राचीन वनखंडी मंदिर में महंत दयालु गिरी जी महाराज के धूनी स्थल पर पड़ा छप्पर बुरी तरह गल चुका था।
बरसातों के समय छप्पर से पानी टपकटा था जिसको लेकर ग्रामवासियों ने एकजुट होकर छप्पर की जगह पक्का समाधि स्थल बनाने का फैसला लिया। जिस पर काम भी शुरू कराया गया। वहीं खुदाई करने पर धूना स्थल से सन् 1875 व 1876 की ईंटें निकलीं। इससे लोग हैरान हो गये। ईटों के निकलने के बाद वहां पर पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। जिसमें हवन कार्य भी हो रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close