Main Slideराष्ट्रीय
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी नये साल की बधाई
नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को नए साल की बधाई दी और सभी की समृद्धि की कामना की। राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, “भारत तथा विदेशों में रह रहे देश के सभी नागरिकों को मेरी ओर से नए साल की बधाई।”
राष्ट्रपति ने देशवासियों से राष्ट्र को नए साल में स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “आइये साथ मिलकर अपने खूबसूरत देश को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाएं.. नया साल हमारे श्रेष्ठ राष्ट्र को समृद्धि व प्रगति के पथ पर अग्रसर करे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि की कामना की।
उन्होंने कहा, “साल 2017 की शुरुआत पर बधाई। यह साल हर किसी की जिंदगी में अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।”