चीन अगले 5 वर्षो में और हाईस्पीड रेल बनाएगा
बीजिंग। चीन 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) के दौरान समग्र परिवहन प्रणाली की स्थापना करने के प्रयासों के तहत अधिक हाईस्पीड रेलवे का निर्माण करेगा। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, इस संदर्भ में जारी श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन 2020 तक हाईस्पीड रेलेवे की लंबाई बढ़ाकर 30,000 किलोमीटर करेगा, जो 80 फीसदी से अधिक बड़े शहरों को जोड़ेगा।
इस श्वेत पत्र का नाम ‘डेवलपमेंट ऑफ चाइनाज ट्रांसपोर्ट’ है। श्वेत पत्र के मुताबिक, देश 30,000 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का नवीकरण करेगा और गांवों तक टार्मैक और सीमेंट की सड़कें तथा शटल बसें मुहैया कराएगा।
साल 2020 तक कई शहरी क्षेत्रों में अंतरशहरीय रेलवे नेटवर्को का निर्माण कार्य पूरा होगा। इसमें बीजिंग-तिआनजिन-हेबेई, यांगत्जे नदी डेल्टा और पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र भी शामिल हैं।\
श्वेत पत्र के मुताबिक, शहरों में अधिक प्रयास किए जाएंगे, 30 से अधिक लोगों को रेल परिवहन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।