राष्ट्रीय

दलाई लामा पवित्र बोधीवृक्ष का पटना मुख्यमंत्री आवास में करेेंगे रोपण

images

पटना | बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा  दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेंगे। पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह बोधगया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह जनवरी में होनेवाले 34वें कालचक्र पूजा में शिरकत करेंगे। दलाई लामा पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री के 1, अणे मार्ग स्थित आवास जाएंगे, जहां वह बोधगया से लाए गए पवित्र बोधिवृक्ष का रोपण करेंगे। इसके बाद वह पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क जाएंगे, जहां वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विशेष पूजा में शामिल होंगे और आनंद बोधिवृक्ष का रोपण करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह वायु मार्ग से बोधगया के लिए रवाना हो जाएंगे।  धर्म गुरु बोधगया में दो जनवरी से 14 जनवरी तक प्रस्तावित 34वें कालचक्र पूजा में हिस्सा लेंगे।  तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा के आगमन को लेकर बोधगया स्थित तिब्बत मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंदिर में आमजनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close