उत्तर प्रदेशप्रदेश
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के लिए 406 करोड़ रुपये जारी
नई दिल्ली | नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना के काम को जल्द पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने 406 करोड़ रुपये की राशि जारी की। एनसीआरपीबी ने नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के लिए मंजूर किए गए 1587 करोड़ रुपये के कर्ज की यह पहली किस्त जारी की है। यह 29.70 किमी लंबी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो परियोजना के लिए जारी की गई। इस परियोजना की अनुमानित लागत 5533 करोड़ रुपये है।
एनसीआरपीबी के सदस्य-सचिव बी.के. त्रिपाठी ने कहा, “नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो संपर्क राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सहज यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है। इसे बढ़ाने के लिए बोर्ड प्रतिबद्ध है। इस महत्वपूर्ण भाग के लिए आगे राशि जारी करना इस भाग की भौतिक और वित्तीय प्रगति पर निर्भर करता है।”