Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड में भूकंप के महसूस किए गए हल्के झटके
देहरादून | उत्तराखंड में को 3.5 की तीव्रता से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, ये झटके राजधानी देहरादून और पड़ोसी जिले उत्तरकाशी में भी महसूस हुए। अधिकारियों का कहना है कि इसमें अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के झटके दिन में करीब 2.16 बजे महसूस किए गए।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “देहरादून और उत्तरकाशी के मोरी गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये हल्के झटके थे और इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।”
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि इस भूकंप का मुख्य केंद्र 30.8 उत्तरी अक्षांश और 77.9 पूर्वी देशांतर में देहरादून के आसपास था। इसकी गहराई भूमि सतह से 10 किलोमीटर नीचे रही।