खेल

स्थानीय लीग में बंगाल के बल्लेबाज ने बनाए 413 रन

manogaya_1024_1482732744_749x421

कोलकाता |क्रिसमस के मौके पर बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने स्थानीय लीग टूर्नामेंट में  नाबाद 413 रनों की अद्भुत पारी खेली। बंगाल के लिए पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले पंकज ने बारिशा स्पोर्टिग की तरफ से खेलते हुए तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी लीग टूर्नामेंट में दक्षिण कलिकाता संसद के खिलाफ यह नायाब पारी खेली।
यह लीग टूर्नामेंट बंगाल क्रिकेट संघ आयोजित करवाता है।
28 वर्षीय पंकज ने अपनी इस मैराथन पारी में 44 चौके और 23 छक्के लगाए।

पंकज शॉ की बिस्फोटक बल्लेबाजी
बारिशा स्पोर्टिंग की टीम को दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलने उतरी और पंकज शॉ ने 44 रन से आगे खेलना शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने मैदान के चारो तरफ जमकर शॉट्स खेले और 413 रनों की अदभुत पारी खेल डाली। उन्होंने श्रेयन चक्रवर्ती (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की। जिसके बाद बारिशा स्पोर्टिंग क्लब ने 115 ओवर में आठ विकेट पर 708 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
पंकज शॉ से है बंगाल क्रिकेट को ज्यादा उम्मीदे
इससे पहले साउथ कालीकट संसद ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन बनाए जब मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पंकज शॉ ने पिछले सीजन में रणजी में राजस्थान के खिलाफ आगाज किया था। पंकज ने अभी तक 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। जिस तरह से पंकज शॉ खेल रहे उस तरह से उम्मीद की जा रही की आगे होने वाले अपने मैचों में अच्छा प्रदशैन करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close