उत्तर प्रदेशप्रदेश

मायावती ने ‘परिवर्तन यात्रा’ को बताया ‘ध्यान बांटो यात्रा’

indiatv2975c2_indiatv_mayawati

लखनऊ । लखनऊ में शनिवार को भाजपा की समाप्त हुई ‘परिवर्तन यात्रा’ को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने ‘ध्यान बांटो यात्रा’ की संज्ञा दी है। मायावती ने कहा कि अपने लोकसभा आमचुनाव की वादाखिलाफी पर से प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने के लिए ही इन यात्राओं का आयोजन किया गया।
मायावती ने अपने बयान में कहा, “भाजपा ने इन यात्राओं में अपनी पूरी ताकत व संसाधनों को झोंक दिया और केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज को पूरे तामझाम के साथ मैदान में उतारा तथा कई स्थानों पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भी शामिल हुए। बावजूद इसके लोकसभा आमचुनाव की घोर वादाखिलाफी के बाद लोगों में इन यात्राओं के प्रति उत्साह की जबर्दस्त कमी देखी गई।”
मायावती ने कहा, “इन यात्राओं में भाजपा के नेता व टिकटार्थियों एवं भाड़े पर लाए गए लोगों की ही भीड़ ज्यादा थी जबकि आमजनता की भागीदारी काफी कम। क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता यह मानती है कि जिन वायदों के बल पर भाजपा को लोकसभा आमचुनाव में सफलता मिली थी, उसका एक चौथाई से भी कम इन्होंने काम किया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close