खेल

संगाकारा, महेला और दिलशान की जगह भर रहे हैं युवा : मैथ्यूज

angelo_mathews_181114

पोर्ट एलिजाबेथ | श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि टीम के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कुमार संगाकारा, महेला जयावर्धने तथा तिलकरत्ने दिलाशान जैसे खिलाड़ियों की भरपाई कर रहे हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
टीम के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाजों ने पिछले छह पारियों में से एक में निश्चित तौर पर शतक जड़ा है और कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं। धनंजय डी सिल्वा ने इस दौरान 129, 65 (नाबाद), 64 और 127 रनों की पारियां खेलीं हैं। वहीं कुशल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पालेकेले और गाले जैसी मुश्किल पिचों पर शानदार प्रदर्शन किया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैथ्यूज के हवाले से लिखा है, “जब संगा (संगाकार), मेहला और दिलशान ने संन्यास लिया तो टीम में एक खालीपन आया, लेकिन युवाओं ने इसे अच्छी तरह भरा है। हमने आस्ट्रेलिया श्रृंखला में देखा। धनंजय डी सिल्वा और कुशल मेंडिस ने किस तरह टीम को संभाला। उन्हें आगे आते देखना अच्छा है।”
दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। मैथ्यूज का मानना है कि अगर उनक टीम अपनी क्षमता के अनुरूप खेलेगी तो मेजबानों को मात दे सकती है।
मैथ्यूज ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला है। वे आस्ट्रेलिया गए और उन्हें हराकर लौटे, जो आसान नहीं है। अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेले तो उन्हें हरा सकते हैं। हमने अतीत में ऐसा किया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close