प्रदेश

गुरु गुरुगोविंद सिंह की निकाली गई शोभायात्रा

guru-gobind-singh-sikhs

पटना | सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना में तख्त हरमंदिर पटना साहिब से  निकली प्रभात फेरी से 350वें प्रकाशोत्सव की शुरुआत हो गई। अल सुबह करीब 4.30 बजे पंच प्यारे की अगुआई में निकली इस प्रभात फेरी में ‘जो बोले सो निहाल’ के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। पंच प्यारे दशमेश गुरु का गुणगान करते हुए पटना सिटी के कई रास्तों से गुजरे। प्रभात फेरी ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ ‘वाहो-वाहो गुरु गोविंद सिंहजी’, आपे गुरु चेला आदि नारों से गूंजता रहा। सुबह 4.30 बजे गुरुघर से निकली प्रभात फेरी भगत सिंह चौक, गुरु गोविंद सिंह पथ, दीरापर, कालीस्थान, बाललीला गुरुद्वारा, हरिमंदिर गली होते तख्त श्री हरमंदिर साहिब लौटी।
शताब्दी समारोह के चेयरमैन सरदार गुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रकाशोत्सव के साथ ही साहिबे कमाल गुरु गोविंद सिंहजी के 350वें प्रकाशोत्सव का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया। प्रभातफेरी में काफी संख्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्घालुओं ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि तीन जनवरी तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसका समापन तीन जनवरी को बड़ी प्रभात फेरी के साथ होगी। प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह पांच जनवरी को मनाया जाएगा। वहीं चार जनवरी को गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close