Main Slideराष्ट्रीय

गोवा मुस्लिम बाल महोत्सव से जाकिर नाईक का नाम हटा

zakir-naik-1482493696

पणजी | गोवा के पहले मुस्लिम बाल महोत्सव के आयोजकों ने कुछ मुसलमानों के विरोध के बाद एक फैंसी वस्त्र प्रतियोगिता से विवादित उपदेशक जाकिर नाईक का नाम वापस ले लिया है, जिनकी भाव-भंगिमा तथा पहनावे को बच्चे मंच पर प्रस्तुत करने वाले थे। बोर्ड ऑफ इस्लामिक एजुकेशन सेंटर्स के प्रवक्ता आसिफ हुसैन ने आईएएनएस से कहा कि फैंसी वस्त्र प्रतियोगिता में जिन 20 मुस्लिम व्यक्तित्वों की भाव-भंगिमा तथा पहनावे को बच्चे मंच पर प्रस्तुत करने वाले थे, उस सूची में से जाकिर नाईक का नाम हटा दिया गया है।
हुसैन ने कहा, “कुछ लोगों के विरोध का सम्मान करते हुए आयोजकों ने प्रतियोगिता से नाईक का नाम हटा दिया।” उन्होंने कहा, “नाईक ने मुसलमानों को तालीम प्रदान करने में बड़ा योगदान दिया है। लेकिन हाल में उनसे संबंधित जो कुछ घटनाओं और कुछ हलकों से लोगों का जो विरोध सामने आया है, उसके मद्देनजर हमने उनका नाम हटा दिया है।”
बोर्ड ऑफ इस्लामिक एजुकेशन तथा हिकमाह फाउंडेशन के हाउस ऑफ विस्डम द्वारा गोवा में पहला मुस्लिम बाल समारोह ‘तारे जमीं पर’ 26-30 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
फैंसी वस्त्र प्रतियोगिता इस समारोह में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें उन लोगों की भाव-भंगिमा तथा पहनावे की नकल की जाती है, जिन्होंने इस्लाम या मुस्लिम समुदाय के लिए अपना योगदान दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close