एटीएम से पैसा न मिलने से भडक़े लोग, लगाया जाम
हरिद्वार। नोटबंदी से हो रही परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही। नोटबंदी पर लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी एटीएम से पैसा नहीं मिलने पर सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा काटा। एटीएम के बाहर बीच सडक़ पर बैठकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने जाम लगा दिया। जिससे यातायात ठप हो गया।
काफी समय तक मौके पर हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर जाम खुलवाया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर स्थिति पर काबू पाया। रविवार को सिडकुल की फैक्ट्रियों में छुट्टी के चलते सैकड़ों कामगार अपने खातों से पैसे निकालने घर से निकले थे। कई स्थानों पर घूम फिरने के बाद मध्य हरिद्वार स्थित एक एटीएम से पैसे निकलने का पता चला।
ऐसे में एटीएम के बाहर तडक़े से ही सैकड़ों लोगों की लंबी लाइन लग गई थी। सुबह 10 बजे के बाद कुछ देर के लिए लोगों को एटीएम से कैश प्राप्त हुआ। कुछ देर बाद सर्वर की खराबी बताकर गार्ड ने एटीएम का शटर गिरा दिया। इस बात पर कई घंटों से लाइन में लगे लोगों का गुस्सा भडक़ उठा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि अपना ही पैसा निकालने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गार्ड पर जबरन एटीएम को बंद करने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ते देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को तितर-बितर किया और जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।