Main Slideराष्ट्रीय
‘मन की बात’ पर प्रधानमंत्री ने जनता से मांगा सुझाव
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए विषय और थीम पर लोगों से सुझाव मांगा है। उन्होंने 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस साल इस तरह के अंतिम कार्यक्रम के लिए लोगों से उनके सुझाव साझा करने को कहा है। उन्होंने इसके लिए एक टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने या एक मोबाइल एप के जरिये सुझाव प्रेषित करने को कहा है।
सुझाव देने को इच्छुक लोग टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर फोन कर सकते हैं और अपना संदेश अंग्रेजी या हिन्दी में रिकार्ड करा सकते हैं या उनकी वेबसाइट से ‘नरेंद्र मोदी एप’ डाउनलोड कर सकते हैं।
मोदी के इस साल का अंतिम ‘मन की बात’ संबोधन 25 दिसंबर को दिन में 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होगा। उस दिन क्रिसमस के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है।