शिवपाल ने मुख्तार के बेटे को सपा में बड़े पद का दिया तोहफा
लखनऊ। मुख्तार अंसारी पर सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पूरी तरह फ़िदा हैं। पहले मुख्तार के भाई और अब मुख्तार के बेटे को सपा में लाकर बड़ा पद तोहफे में थमा दिया है.वही विधानसभा के चुनाव को देखते हुए सीएम अखिलेश यादव कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते जिससे पार्टी की छवि को जरा भी नुकसान पहुंचे। मगर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अखिलेश की काट करने की कसम खा रखी है। पहले अखिलेश के न चाहते हुए भी कौमी एकता दल पार्टी का समाजवादी में विलय हुआ और अब शिवपाल यादव ने बंद बाहुबली मुख्तार अब्बास अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बना दिया है।
उनके इस कदम के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब्बास बिन मुख्तार अंसारी को विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है। गुरूवार को बलिया में अब्बास अंसारी ने जिस जोरदार ढंग से शिवपाल यादव का स्वागत किया उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपनी राजनीति पारी के लिए एकदम तैयार हैं।वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर अब्बास ने कहा कि पार्टी पूर्वांचल की 168 सीटों पर जहां भी टिकट देंगी वह मजबूती से चुनाव लड़ेगें।
बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्ला को पहले ही मोहम्म्दाबाद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। गौरतलब है कि अब्बास अंसारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय बी कॉम की पढाई की है साथ ही वह निशानेबाजी में भी माहिर हैं। और कई प्रतियोगिताएं भी जीत चुके हैं। बाहुबली मुख्तार अब्बास अंसारी के दो बेटे हैं। वहीं उनके बेटे सोहब अंसारी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। समाजवादी युवजन सभा का पार्टी का यूथ विंग है। शिवपाल यादव के ऐसे फैसले के बाद यह बात तो साफ होती दिखाई दे रही है कि पार्टी के अदंरूनी मामलों में अखिलेश यादव की एक नहीं चल पाती है।