उत्तराखंडप्रदेश

20 दिसंबर से हो सकती है रानीखेत में पीने के पानी की समस्या

water-problemरानीखेत। नगर क्षेत्र में 20 दिसंबर से पेयजल की समस्या आ सकती है। देवीढुंगा पेयजल योजना की पंपिंग पाइप लाइन में मरम्मत कार्य के चलते पानी की आपूर्ति में आंशिक कमी आने से नागरिकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा। जिससे नगर वासियों को पीने के बानी की समस्या आ सकती हैं। वहीं छावनी परिषद ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
रानीखेत नगर क्षेत्र में छावनी परिषद की देवीढुंगा पंपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। 20 दिसंबर से योजना की क्षतिग्रस्त पंपिंग पाइप लाइन में मरम्मत का कार्य होना है। मरम्मत कार्य के दौरान पंपिंग नहीं हो पाने के कारण पेयजल की आपूर्ति में बहुत कमी आ सकती है। छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी सुश्री ज्योति कपूर ने मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक नागरिकों से उपलब्ध कराए जाने वाले पेयजल का उपयोग कर परिषद को सहयोग की अपील की है। कैंट के वर्क सुपरवाईजर ने बताया कि मरम्मत कार्य के करीब 10 दिन चलने की उम्मीद है, इस अवधि में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी। लेकिन नगर वासियों को यह भी दिलासा दिलाया कि लोगों को पानी की समस्या न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close