Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

अफसरों पर माया का खौफ छाया, अखिलेश राज भाया: सपा सरकार में एक साल में दो बार आईएएस वीक

01-1446360439-mayawati-akhileshलखनऊ। मायावती के शासन में अफसर इतना खौफ खाते हैं की उन्हें सपने में भी मायावती की फटकार नज़र ही आती हैं. बसपा के शासन काल में सीएम आवास से बुलावा आने पर मुख्य सचिव तक के पसीने छूट जाते थे. याद करिये वर्ष २००७ से २०१२ तक मायावती के कार्यकाल में पांच वर्ष तक आई0ए0एस0 वीक नहीं मनाने वाले अधिकारियों ने अखिलेश सरकार में एक साल में इसे दो-दो बार आयोजित कर डाला।
अखिलेश के राज में पांच साल में छह आयोजन
सुश्री मायावती के 2007 से 2012 के कार्यकाल में एक भी आई0ए0एस0 वीक नहीं आयोजित किया गया लेकिन उनकी सरकार के जाते ही पांच साल में छह आयोजन हो गये। अखिलेश यादव सरकार के 15 मार्च 2012 को शपथ लेने के बाद पहली बार जनवरी 2013 में आईएएस वीक का आयोजन हुआ था। इसके बाद से साल में एक बार यह आयोजित किया गया लेकिन 2016 में यह आयोजन 18 से 20 मार्च तक हुआ था। इसी साल कल से शुरु हुआ आईएएस वीक 18 दिसम्बर तक चलेगा।
सपा सरकार में आईपीएस वीक और पीसीएस सम्मलेन भी हुए
सुश्री मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में आईएएस की तरह आईपीएस वीक भी नहीं आयोजित हुआ था। उनके शासनकाल में पीसीएस अधिकारियों के भी सम्मेलन आयोजित नहीं किये गये थे लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में तीन कैडरों के अधिकारियों के सम्मेलन या ‘वीक’ आयोजित हुए। उधर, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से इस बाबत पूछे जाने पर कहा, “मुझे काहे को बवाल में खींचते हो। हम पचडे में क्यों पडें। यह सही है कि सुश्री मायावती के पिछले शासनकाल में आईएएस वीक आयोजित नहीं हुए थे। कारण क्या है इसपर वह कुछ नहीं कहना चाहेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close