लघु फिल्म करने को उत्साहित था : अतुल कुलकर्ण
मुंबई | अपनी अभिनय कला के बलबूते सराहे जाने वाले अभिनेता अतुल कुलकर्णी का कहना है कि वह सीमित दृश्यों और सीमित समय वाली लघु फिल्म के प्रारूप में काम करने के लिए उत्साहित थे। उन्होंने लघु संकलन ‘शोर से शुरुआत’ के एक हिस्से के रूप में निर्मित एक लघु फिल्म में काम किया है। हमारा मूवी बैनर तले ‘शोर से शुरुआत’ संकलन को पूरा करने वाले सात लघु फिल्मों में से एक ‘आजाद’ में काम करने वाले अतुल ने अपने बयान में कहा, “मैंने कभी भी लघु प्रारूप में काम नहीं किया था, इसलिए मैं कहानी कहने के इस प्रारूप में काम करने के लिए उत्सुक था।”
अभिनेता ने बताया कि फिल्म बेहद प्रासंगिक है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दर्शाती है। वह कहते हैं कि पूरी कहानी 20-25 मिनट में ही सीमित दृश्यों के साथ कह देनी होती है। इसमें बहुत सारे दृश्यों की भरमार नहीं होती है। इस फिल्म में अतुल कुलकर्णी एक पत्रकार की भूमिका में हैं।
हमारा मूवी के सह-संस्थापक विनय मिश्रा ने कहा कि लघु फिल्मों के जरिए मशहूर कलाकार कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बहुत कम ही कलाकार ऐसी फिल्मों से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि संजय मिश्रा, अतुल कुलकर्णी, साक्षी तंवर जैसे कलाकार या मीरा नायर, श्याम बेनेगल, इम्तियाज अली जैसे परामर्शदाता या रेखा भारद्वाज जैसी गायिका के जुड़ने से ‘शोर से शुरुआत’ जैसी लघु फिल्म को निश्चित रूप से फायदा हुआ है।