राष्ट्रीय

नोटबंदी से 100 लोगों की मौत : ममता

mamata-banerjee-1

कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के सरकार के आठ नवंबर के फैसले से देशभर में अब तक 100 लोगों की जान जा चुकी है। ममता ने ट्वीट कर सवाल किया, “हर रोज और कितनो लोग मोदी बाबू?”
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का संकेत 100 लोगों की उस सूची की ओर था, जिनकी जान कथित तौर पर बैंकों या एटीएम के बाहर कतार में खड़े होने के दौरान चली गई या जिन्होंने आत्महत्या की। इस सूची को तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया था।
ममता का नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ टकराव जारी है। प्रधानमंत्री के इस फैसले की वजह से देशभर में नकदी का गंभीर संकट पैदा हो गया। राज्यों में नए नोटों की आपूर्ति को लेकर भेदभाव किए जाने के आरोपों को लेकर ममता ने गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र भी लिखा और उनसे प्रत्येक राज्य को आवंटित नए नोटों पर जानकारी मांगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close