पूर्वोत्तर के संगीतकारों ने रैप के माध्यम से समाजिक, राजनीतिक मुद्दों को उठाया
नई दिल्ली | पूर्वोत्तर के संगीत कलाकारों ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर रोशनी डालने के लिए रैप को माध्यम बनाया है। एक बयान के अनुसार, यूथ कंटेंट पोर्टल 101 इंडिया डॉटकॉम ने बुधवार को वेब सीरीज ‘हिप हॉप होमलैंड नॉर्थईस्ट’ को लांच किया। रैप क्षेत्र के लोगों के पहचान संकट और मानवाधिकारों के उल्लंघन जैसे मुद्दों को उठाता है।
‘हिप हॉप होमलैंड नॉर्थईस्ट’ वेब श्रृंखला में खासी ब्लूड्ज, बैंड सिंफोनी मूवमेंट, क्रिप्टोग्राफिक स्ट्रीट पोएट्स और बी-बॉय किम जैसे रैप ग्रुप व कलाकार शामिल हैं। 101 इंडिया डॉटकॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य रचनात्मक अधिकारी (चीफ क्रिएटिव ऑफिसर) साइरस ऑशिदार ने कहा, “हिप हॉप होमलैंड का मुख्य लक्ष्य आत्म अभिव्यक्ति के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है और यह दिखाना है कि भारत में युवा हिपहॉप के माध्यम से कैसे सामाजिक जागरुकता के लिए आवाज उठा रहे हैं।” इस वेब श्रंखला को 101 इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।