अमिताभ ने बाईचुंग भूटिया को दी जन्मदिन की बधाई
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया को उनके 40वें जन्मदिन पर बधाई दी। अपने एक ट्वीट में अमिताभ ने कहा, “भूटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारत के फुटबाल दिग्गज।” अमिताभ फुटबाल के बड़े प्रशंसक हैं और वह अपने बेटे अभिषेक के साथ फुटबाल के मुकाबले भी देखते हैं।
वर्ष 2011 में फुटबाल जगत से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व कप्तान भूटिया ने राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए 100 मुकाबले खेले और वह यूरोपीय क्लब में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
तीन बार ‘इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीत चुके भूटिया ने आई-लीग में ईस्ट बंगाल क्लब के साथ चार सत्र तक खेला है। फुटबाल से बाहर भूटिया को डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में एक प्रतिभागी के तौर पर देखा गया था। अर्जुन और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भूटिया पहले ऐसे भारतीय भी हैं, जिन्होंने तिब्बती स्वतंत्रता आंदोलन के समर्थन हेतु ओलंपिक मशाल रिले का बहिष्कार किया था। फुटबाल जगत में उनके योगदान के लिए भूटिया को उनके नाम पर एक फुटबाल स्टेडियम सम्मान स्वरूप भेंट किया गया था।