रूसी फिल्म का प्रस्ताव पाकर खुश हैं हर्षवर्धन राणे
इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी पहली हिंदी फिल्म के तुरंत बाद रूसी फिल्म का प्रस्ताव पाकर बेहद खुश हैं। हर्षवर्धन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि कोई अभिभावक फरिश्ता मेरी देखरेख कर रहा है क्योंकि मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। फिलहाल मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मुझे रूसी फिल्म का प्रस्ताव मिला है।”
राणे (32) ने तेलुगू फिल्म ‘थाकिता-थाकिता’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम करने का मौका मिलने की उम्मीद नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि सिर्फ दक्षिण भारतीय लोग ही उन्हें जानते हैं। देश में अन्य जगहों पर उन्हें कोई पहचानेगा नहीं। इसलिए उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया। रूसी फिल्म मिलना वह अपनी खुशनसीबी समझते हैं।
राणे का मानना है कि अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए क्योंकि अब खुद को साबित करने के लिए दो तीन मौके ही मिलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगली फिल्म का चयन वह सावधानीपूर्वक करेंगे।