सींग के लिये गैंडे का शिकार
गुवाहाटी | असम के काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में शिकारियों ने एक सींग वाले एक और गैंडे को मार डाला और उसका सिंग निकाल ले गए। पार्क के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि घटना गुरुवार सुबह प्रकाश में आई, जब सुरक्षाकर्मियों को पार्क के बुरहाफार क्षेत्र से गैंडे का शव मिला। अधिकारियों ने कहा कि गैंडे का सींग गायब था, जो यह संकेत देता है कि उसका शिकार किया गया।
यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल इस पार्क में अबतक एक सींग वाले कुल 16 गैंडों का शिकार किया जा चुका है।
पार्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हमें शक है कि गैंडे का शिकार बुधवार रात किया गया। शिकार की इस घटना में हमें उग्रवादियों की संलिप्तता का शक है। शव के निकट से एके47 राइफल के खाली खोखे बरामद किए गए हैं।”
सरकार शिकार को रोकने के लिए भले ही तमाम कदम उठाने के दावे कर रही है, लेकिन शिकारी सींग के लिए जानवरों की हत्या करना जारी रखे हुए हैं।