Main Slideराष्ट्रीय
मोदी ने सरदार पटेल की 66वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 66वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि देश स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और निर्णायक नेतृत्व देने के लिए उनका आभारी है।
मोदी ने ट्वीट किया, “सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका और देश को निर्णायक नेतृत्व देने के लिए उनका आभारी है।”
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नाडियाड में हुआ था। वह लौह पुरुष के रूप में जाने जाते हैं। 15 दिसंबर, 1950 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में उनका निधन हो गया।
देश सेवा के लिए 1991 में पटेल को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।