Main Slide

गायत्री प्रजापति के पर अदालत सख्त, मुकदमा

gayatri-prasad-prajapati-miलखनऊ | इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति, महिला आयोग अध्यक्ष ज़रीना उस्मानी तथा अन्य के खिलाफ गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर के सम्बन्ध में दायर याचिका में आज पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं |
जस्टिस अजय लाम्बा और जस्टिस डॉ विजयलक्षी की बेंच ने गोमतीनगर के निरीक्षक द्वारा विवेचना के सम्बन्ध में दी गयी प्रगति आख्या से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर को अपने स्तर पर प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. मामले में अगली सुनवाई 02 फ़रवरी 2017को नियत है|
नूतन ने मंत्री सहित अन्य लोगों पर षडयंत्र के तहत उनके और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य फर्जी मुक़दमा लिखवाने के सम्बन्ध में मुक़दमा लिखवाया है और स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर इन मामलों की सीबीआई से विवेचना हेतु याचिका दायर की है|

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close