Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
आईएस ने मिस्र गिरजाघर विस्फोट की ली जिम्मेदारी
काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में रविवार को एक गिरजाघर में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। आईएस ने मंगलवार को सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर जारी बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली।
सेंट पीटर एंड सेंट पॉल गिरजाघर में रविवार को हुए भीषण विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई थी।
आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अपने बयान में कहा है कि अबु अब्दुल्ला अल मासरी नामक एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक बेल्ट के जरिए हमला किया था।
राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने सोमवार को कहा था कि हमला महमूद शफीक नाम के एक 22 वर्षीय आत्मघाती हमलावर ने किया था।
हमला मिस्र की एक शीर्ष अदालत द्वारा एक चरमपंथी इस्लामिक आतंकवादी अदेल हब्बारा को मृत्युदंड दिए जाने के एक दिन बाद किया गया था।