Main Slideराष्ट्रीय
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही बाधित
नई दिल्ली | संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। संसद के ऊपरी सदन में बुधवार को विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले शून्य काल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा पेश किए गए ‘विकलांग व्यक्तियों के अधिकार विधेयक, 2014’ पर सदन में चर्चा हुई।
विभिन्न पार्टियों के सदस्यों ने इस विधेयक पर अपने विचार रखे।इसके बाद उप सभापति पी. जे. कुरियन ने सदस्यों को बताया कि शेष संशोधनों पर दोपहर दो बजे बात की जाएगी।
लेकिन इसके तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर शराबे के बीच यह भी पता नहीं चल पाया कि वे कौन सा मुद्दा उठा रहा थे?
हंगामा खत्म न होने के कारण सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।