Uncategorized

‘रईस’ पूरी तरह काल्पनिक फिल्म : निर्माता

raees1

मुंबई | सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रईस’ के निमार्ताओं का कहना है कि यह फिल्म किसी की भी वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित नहीं है और पूरी तरह से काल्पनिक फिल्म है। यह स्पष्टीकरण उन रिपोर्टों के बाद सामने आया है, जिसमें फिल्म में शाहरुख के चरित्र को गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ से प्रेरित बताया गया।  शाहरुख, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और निर्देशक राहुल धोलकिया की ओर से जारी संयुक्त बयान के अनुसार, “हम ‘रईस’ के ट्रेलर पर आ रही सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हैं। हम निश्चित रूप से उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म के लिए यह प्यार रिलीज तक बरकरार रहेगा।”
बयान में आगे लिखा गया है, “कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ‘रईस’ वास्तविक जीवन की एक कहानी पर आधारित है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि फिल्म की कहानी शुद्ध कल्पना है। यह किसी जीवित या मृत व्यक्ति पर आधारित नहीं है।”
फिल्म 1980 के दशक में गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक शराब तस्कर की कहानी है, जिसका कारोबार एक सख्त पुलिसकर्मी चौपट कर देता है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।
फिल्म में शाहरुख के अतिरिक्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। वहीं, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान इस फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close