राजद और जद (यू) में चल रही टांग खिंचाई : रामकृपाल
पटना | बिहार में सत्ताधारी महागठबगंधन में शामिल दलों में नोटबंदी को लेकर अलग-अलग राय है। इस पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने यहां सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है, दोनों दल एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “एक तरफ नीतीश कुमार जहां देशहित में लिए गए नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं नोटबंदी के बाद से परेशान और बेचैन राजद और कांग्रेस नोटबंदी का विरोध कर नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ा रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे की टांग खींचने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की स्थिति असहज है और इसका असर सरकार के कामकाज पर भी दिख रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी को लेकर कालाधन का समर्थन करने वाले आज बेचैन हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार जहां नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस और राजद ईमानदार लोगों की परेशानी देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को कोस रहे हैं।