Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

विजय दिवस में शिरकत करेगा बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल

india-bangladesh

कोलकाता | पश्चिम बंगाल की राजधानी में आयोजित विजय दिवस समारोह में बांग्लादेश का 72 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शरीक होगा। सन् 1971 में पाकिस्तान पर भारतीय सेना तथा मुक्ति बाहिनी की विजय को हर साल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमल करेंगे। सन् 1971 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाला मुक्ति जोधा पिछले 10 वर्षो से इस सालाना समारोह में हिस्सा लेने आ रहा है। पूर्वी कमान मुख्यालय के एमजीजीएस मेजर जनरल आर.नागराज ने कहा, “प्रतिनिधिमंडल में मुक्ति जोधा व उनके परिजनों के साथ ही बांग्लादेश सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को बांग्लादेश में विक्ट्री डे, जबकि भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1971 में इस दिन लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष समर्पण किया था। इस ऐतिहासिक जीत की बदौलत ही एक राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ। नागराज ने कहा कि समारोह में उन जांबाज भारतीय जवानों को याद किया जाता है, जिन्होंने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी।
उन्होंने कहा, “युद्ध में लगभग 3,800 अधिकारी व जवान शहीद हुए, जबकि 12,000 जवान घायल हुए थे।” समारोह मंगलवार को ऐतिहासिक प्रिंसेप घाट में सेना के बैंड के साथ शुरू होगा। रॉयल कलकत्ता टर्फ क्लब में बुधवार को लोगों के लिए हॉर्स शो, पारा जंप तथा बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, शुक्रवार को ऐतिहासिक विजय स्मारक पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा।
राज्य में टोल प्लाजा पर जवानों की तैनाती से हुए विवाद पर उन्होंने कहा, “राज्य सरकार के साथ हमारे मधुर संबंध हैं। कामकाज के संबंध में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”
टोल प्लाजा पर लोगों से सेना द्वारा पैसों की वसूली के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर नागराज ने कहा, “सेना एक सशक्त संगठन है। हम इस तरह के काम को बर्दाश्त नहीं करते। हमें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close