मनोरंजन

सीमा बिस्वास अभिनीत फिल्म नवी मुंबई फिल्मोत्सव में करेगी प्रतिस्पर्धा

img_2319

मुंबई | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सीमा बिस्वास अभिनीत फिल्म ‘होल्डिंग बैक’ आगामी नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के तीसरे संस्करण में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्मोत्सव वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेगी। विल्सन लुइस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1999 की सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म में ब्लड कैंसर से पीड़ित शिवा नाम के एक लड़के की कहानी है, जिसकी बेंगलुरु से चेन्नई जाने के दौरान ट्रेन में मौत हो जाती है। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए चेन्नई जाता है।
इस ट्रेन में शिवा अपनी मां और बड़े चचेरे भाई सुरेश के साथ सफर कर रहा होता है। इसमें अपने बेटे की मौत पर मां की भावनाओं को दर्शाया गया है।
अपने एक बयान में सीमा ने कहा, “मैं इस बात से काफी खुश हूं कि ‘होल्डिंग बैक’ जैसी एक लघु फिल्म को इतनी प्रशंसा मिली है। मैं इस प्रशंसा से काफी खुश हूं और इसमें शिवा की मां का किरदार निभाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।” वर्ष 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में फूलन देवी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आई सीमा के अलावा इस फिल्म में अनंत महादेवन, आदित्य लाखिया, राज अर्जुन और कुनाल कुमार भी हैं।
सालेंतो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव, वाशिंगटन डीसी दक्षिण एशिया फिल्मोत्सव और नासिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के अलावा ‘होल्डिंग बैक’ को कई अन्य फिल्मोत्सवों में सम्मानित किया गया है।
नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के तीसरे संस्करण के आयोजन की तारीख की घोषणा होना बाकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close