शंकरमान थापा और मोनिक ने जीती मैराथन दौड़
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित देहरादून मैराथन की 21किमी के पुरुष वर्ग में गोरखा ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद के शंकरभान थापा और महिला वर्ग में लखनऊ की मोनिक चौधरी विजेता बने। इन दोनों विजेताओं को एक एक लाख रूपये का चेक दिया गया। भ्रस्टाचार और नशे के खिलाफ इस दौड़ में देशभर से करीब 20,000 प्रतिभागियों ने बढ़चढक़र भाग लिया।
पुलिस लाइन स्टेडियम से मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पुलिस अधिकारियो से कहा कि हर साल इसी दिन इस दौड़ का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
नशे, भ्रस्टाचार और काहिली के खिलाफ यह दौड़ एक जंग में बदलनी चाहियर। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने 2किमी दौड़ में खुद भी दौड़ कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
कुल तीन वर्ग में आयोजित इस दौड़ का समापन पुलिस लाइन में हुआ। 21किमी दौड़ राजपुर रोड से किशनपुर स्तिथ आईपीएस कॉलोनी से वापस जबकि 7 किमी दौड़ सर्वे चौक से वापस पुलिस लाइन में संपन्न हुई। समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विजेताओं को पुरस्कार बाटें।
जुबिन के गीतों पर झूमें सीएम
प्रतियोगिता शुरु होने के बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति हुई। बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने रूबरू, दिल दे दिया है जान भी देंगे, गुलाबी आंखे जो तेरी देखी गीत गाकर प्रतिभागियों की थकान मिटायी। सीएम ने स्टेज पर पहुचकर जुबिन की टोपी खुद पहनी और ठुमके लगाये। सीएम ने सभी प्रतिभागियों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। इससे पहले जुम्बा की प्रस्तुति भी हुई। पूरी प्रयोगिता के दौरान सीएम खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते रहे।