Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली के लॉ फर्म से नये नोट के 2.6 करोड़ बरामद

msid-55920370width-400resizemode-4delhiraid

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने यहां एक ‘लॉ फर्म’ में छापेमारी कर 13.65 करोड़ रुपये बरामद किए, जिनमें 2.6 करोड़ रुपये नए नोटों में शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा के एक अंतर्राज्यीय प्रकोष्ठ ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली स्थित टी एंड टी नामक लॉ फर्म में छापेमारी की।
पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध शाखा) रवीन्द्र यादव ने आईएएनएस से कहा, “बरामद किए गए 13.65 करोड़ रुपये में टीम को सात करोड़ रुपये 1000 रुपये मूल्य के नोटों में, तीन करोड़ रुपये 100 रुपये मूल्य के नोटों में, 2.61 करोड़ रुपये 2,000 रुपये मूल्य के नए नोटों में और और शेष राशि 50 रुपये मूल्य के नोटों में मिले हैं।”
उन्होंने कहा कि परिसर से एक नोट गिनने वाली मशीन भी मिली है और फर्म के पास केवल एक सुरक्षा गार्ड है। यादव ने कहा कि फर्म के मालिक रोहित टंडन हैं और यह फर्म संभवत: नकदी गोदाम के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे कई परिसरों में एक है। यादव ने कहा कि आय कर विभाग को सूचना दे दी गई है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close