उत्तर प्रदेशप्रदेश

सपा से चुनाव लड़ेंगे बाहुबली नेता अतीक अहमद

atik-ahamd_1452526641_011516071339

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को 23 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें रोचक बात यह रही कि विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसमुद्दीन सिद्दीकी को अपना सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बाहुबली नेता अतीक अहमद को कानपुर और माफिया डॉन मुख्तारी अंसारी के भाई को भी सपा ने प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी के प्रदेश प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मीडिया को उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने उनके भी टिकट काटे हैं, जो पिछला चुनाव हार गए थे, लेकिन पार्टी ने इस बार उनको पहली सूची में फिर से प्रत्याशी बनाया था। अब उनकी जगह नए प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। सपा ने माफिया अतीक अहमद को कानपुर कैंट से तथा कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को रामपुर के स्वार टांडा से प्रत्याशी बनाया है।
बसपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक को हाजी परवेज की जगह कानपुर कैंट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से बनाया है।शिवपाल यादव ने बताया कि बुढाना से कमर हसन, चरथावल से अब्दुल्ला राणा, बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, मुजफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, स्वार से अब्दुल्ला आजम, चमरऊवा से नसीर अहमद, बिलासपुर से बीना भारद्वाज, दादरी से रवींद्र भाटी, शिकारपुर से राकेश शर्मा को टिकट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संडीला से अब्दुल मन्नान, अमापुर से वीरेंद्र सोलंकी, मीरगंज से शराफत यार खां, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, तिलहर से कादिर अली, कानपुर कैंट से अतीक अहमद, बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी, खागा से ओम प्रकाश गिहार, मंझनपुर से शिवमोहन धोबी, बारा से अजय भारती, रुदौली से बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल, रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह, बरहज से गेना लाल यादव तथा मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। सपा ने चरथावल से मुकेश कुमार, तिलहर से अनवर अली, कानपुर कैंट से हाजी परवेज, बांदा से कमल सिंह मौर्या, मंझनपुर से हेमंत कुमार टुन्नू, रुदौली से अनूप पांडे तथा रुद्रपुर से प्रदीप यादव का टिकट काटा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close